आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label आगामी चुनाव. Show all posts
Showing posts with label आगामी चुनाव. Show all posts
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ कई गांवों में किया फ्लेग मार्च।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ कई गांवों में किया फ्लेग मार्च।

 जनपद कासगंज


      लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरसुआ, भामौ, किनावा, छिछौरा आदि में फ्लैग मार्च किया गया तथा


जनता के लोगों से वार्ता की गयी एवं शान्ति पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया और मतदान के दौरान होने वाली समस्याओं की भी जानकारी की गयी एवं सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।  


कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से ग्रामीणों ने फाड़े झंडे लगाये मुर्दाबाद के नारे

कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से ग्रामीणों ने फाड़े झंडे लगाये मुर्दाबाद के नारे

 फर्रुखाबाद । थाना शमसाबाद एवं विधानसभा अमृतपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गोवा में कल सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव प्रचार प्रसार हेतु गये थे।

हरसिंहपुर गोवा के ग्रामीण प्रचार वाहनों को देखते ही गाली गलौज करने लगे और उग्र हो गये प्रचार वाहनों पर लगे पोस्टर, झंडे आदि को फाड़कर नरेंद्र सिंह यादव के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

नरेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मायूस हो कर वापस लौट गये। सपाइयों में जोश दिखाई दे रहा है सपाइयों ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
जानिए विधानसभा अमृतपुर  फर्रुखाबाद के प्रत्याशी कौन-कौन हैं

जानिए विधानसभा अमृतपुर फर्रुखाबाद के प्रत्याशी कौन-कौन हैं

फर्रुखाबाद । अमृतपुर क्षेत्र के 13 प्रत्याशी है भाजपा के सुशील कुमार शाक्य है 

बसपा के अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा सपा के डॉ जितेंद्र सिंह यादव कांग्रेस के शुभम तिवारी एवं मदार वाली फर्रुखाबाद के अजय सिंह राजपूत ग्राम ज्योना के श्यामवीर, नगला हूसा के सोनपाल, बहादुरपुर कनकापुर के उदय वीर सिंह, बालीपुर भगवंत के धर्मवीर, राजेंद्र नगर के नरेंद्र सिंह यादव जटवारा जदीद के रोशन लाल, बहादुरपुर के सुरेश कुमार पंचम नगला के संतोष।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़

फर्रुखाबाद से तीन बीजेपी प्रत्याशियों ने आज दोपहर तक किया नामांकन

फर्रुखाबाद से तीन बीजेपी प्रत्याशियों ने आज दोपहर तक किया नामांकन

 फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद से तीन बीजेपी प्रत्याशियों ने आज दोपहर तक नामांकन किया।

आज दोपहर अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य, फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर ने नामांकन कर दिया। इससे पूर्व तीनों विधायक आवास पर पूजा पाठ करने के बाद नामांकन करने के लिए मुख्यालय को रवाना हुए।


मुख्यालय पहुंचने पर समर्थकों ने विधायकों क फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, मुकेश राजपूत एवं पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, मेजर सुनील दत्त दिवेदी का नामांकन कराने गये।बीजेपी प्रत्याशी शुशील शाक्य के साथ सैकडों समर्थक डी एन कालेज में डटे रहे।शुशील शाक्य जब नामांकन करके बापस आए।तो समर्थकों ने नारे भी लगाए।और ख़ुशी जाहिर की।समर्थकों का मनाना है।कि अब अमृतपुर विधान सभा का चुनाव सरल हो गया है।साथ में रहे। शैलेंद्र वर्मा कल्याण सिंह बाथम प्रधान पुनपालपुर दीपक राजपूत विकास शाक्य सुरियेश प्रतिहार, प्रखर राठौर , सोनू राजपूत, रावेंद्र सिंह राजपूत, विवेक कुमार राजपूत, अरुण दीक्षित आदि लोग रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़

सपा के लिए बड़ा झटका, मुलायम की बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल होंगी; देर शाम हुई थी दिल्ली रवाना

सपा के लिए बड़ा झटका, मुलायम की बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल होंगी; देर शाम हुई थी दिल्ली रवाना

उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्रियों को एक के बाद एक तोड़कर अपने खेमे में ला रही समाजवादी पार्टी (सपा) को करारा झटका लगने की खबर है। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बुधवार को भाजपा में शामिल हो रहीं हैं। इसके लिए वह देर शाम लखनऊ से दिल्ली निकल गईं थी। हालांकि, अभी इस बारे में न तो अपर्णा और न ही भाजपा ने किसी भी तरह की ऑफिशियल पुष्टि की है । 

लेकिन भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा आज सुबह 10 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगी। दो दिन पहले भी अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। सियासी जानकारों ने बताया कि अपर्णा लखनऊ कैंट सीट से सपा का टिकट चाहती हैं। यह सीट बेहद सेफ है। हालांकि, सपा सुप्रीमो और अपर्णा के जेठ अखिलेश यादव उन्हें इस सीट से टिकट देने के लिए अब तक तैयार नहीं हुए हैं। इसी कारण वह भाजपा में जा रही हैं। याद दिलाना जरूरी है कि अपर्णा, प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। 

2017 में लखनऊ कैंट से ही चुनाव हार गई थीं अपर्णा

अपर्णा लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं। चुनाव हारने के बाद भी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी है। हालांकि अपर्णा के लिए भाजपा में भी चुनावी टिकट पाना बहुत आसान नहीं होगा। साल 2017 में चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं रीता बहुगुणा भी इस सीट से अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़

मोहम्मदाबाद में डॉ० अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे व सुबोध यादव समर्थकों नें जबाबी नामांकन दाखिल किये

मोहम्मदाबाद में डॉ० अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे व सुबोध यादव समर्थकों नें जबाबी नामांकन दाखिल किये

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद में डॉ० अनुपम दुबे के भाई बब्बन दुबे व सुबोध यादव समर्थकों नें जबाबी नामांकन दाखिल किये। जिसके चलते समर्थकों में जबाबी नारेबाजी भी हुई।

गुरुवार दोपहर 12 बजे सपा नेता सुबोध यादव अपने साथपंकज कुमार और मोनू यादव के पुत्र प्रशांत यादव को नामाकंन दाखिल करानें के लिए लेकर आये। दोनों के नामांकन दाखिल किये। इसके  बाद सुबोध समर्थकों नें नारेबाजी भी कर दी।

इसके बाद दोपहर लगभग 12:28 बजे डॉ० अनुपम दुबे अपने भाई पूर्व व्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन का नामांकन करानें पंहुचे।उनके साथ सचिन यादव भी नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने बब्बन दुबे के तीन सेट नामांकन दाखिल किये। 

अमित दुबे ने ने आरोप लगाया क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलू निवासी नगला नारायण तथा रामू निवासी रूपनगर के नाम से किसी ने नामांकन पत्र खरीदा है जबकि नीलू तथा रामू नामांकन खरीदने नहीं आये । विकास खंड प्रमुख का चुनाव अब कांटे में फंस गया है।

क्योंकि डॉ० अनुपम दुबे और डॉ० सुबोध यादव आमने सामने आ गये है। खंड विकास अधिकारी सतीश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने वा


लों से हस्ताक्षर कराए जाते हैं अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच होगी।


पुलिस अधीक्षक नें परखी व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें विकास खंड कार्यालय पंहुच कर सुरक्षा व्यवस्था कजा जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव से पहले चार पर की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव से पहले चार पर की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

फर्रुखाबाद।  जिले में 29 अप्रैल को होने वाली चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रट सभागार में चल रही बैठक में डीएम ने चार के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। साथ ही पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।

29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को भयमुक्त एंव शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव से 9 दिन पहले आज डीएम मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी डा0 अरुन मोली के साथ बैठक की। जिसमें डीएम ने पंचायत चुनाव में भयमुक्त एंव शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चार पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। जिसमें गणेश मिश्रा पुत्र शेष कुमार मिश्रा निवासी बगिया मोहनलाल कायमगंज, राहुल पुत्र कल्याण सिंह निवासी निविया राजेपुर, पवन जोशी पुत्र अरविन्द जोशी निवासी ओपी लान के पीछे कादरी गेट, राजीव कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी महरूपुर सहजू फतेहगढ़ को गुंडा घोषित कर 6 महीने के लिए जिला बदर किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

सपा ने  जिला पं. सदस्यों की जारी कर दी दूसरी लिस्ट सुबोध यादव नवाबगंज तृतीए सीट से प्रत्याशी

सपा ने जिला पं. सदस्यों की जारी कर दी दूसरी लिस्ट सुबोध यादव नवाबगंज तृतीए सीट से प्रत्याशी

मेरापुर फर्रुखाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद फर्रुखाबाद के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने शेष वार्डो से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।


जिसमें समाजवादी के पार्टी के दिग्गज नेता डॉ. सुबोध यादव को नवाबगंज तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है।


नवाबगंज तृतीय क्षेत्र के गांव रसूलपुर, कोला, गनेशपुर, नौली, खलवारा ,नगला खोंटा, नगला बीरवल आदि गांव के वोटर डॉ सुबोध यादव के नाम की माला जपतें हैं।


उपरोक्त गांव के वोटरों का एक ही नारा है कि डॉ सुबोध यादव को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिताना है और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना है।


जबकि नगला बीरवल का रहने वाला एक युवा यादव प्रत्याशी नबावगंज तृतीए से जिला पं सदस्य पद हेतु प्रत्याशी मैदान में हैं।

बेचारे को काफी आस थी कि मुझे सपा से टिकट मिलेगी लेकिन सपा ने टिकट नहीं मिली।

शेष बची 19 सीटों में छह सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं। पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव को मोहम्मदाबाद तृतीय से प्रत्याशी घोषित किया गया है, वहीं सुबोध यादव को पार्टी ने नवाबगंज तृतीय से हरी झंडी दे दी है।

ब्लाक कमालगंज

कमालगंज प्रथम : अरविंद सिंह पुत्र छोटे सिंह

2- कमालगंज द्वितीय : अघोषित

3- कमालगंज तृतीय : ताहिरा मिस्कात सिद्दीकी पत्नी जुनैद सिद्दीकी

4- कमालगंज चतुर्थ : चन्द्रभान जाटव पुत्र रामभजन जाटव

5- कमालगंज पंचम : राजीव कुमार लोधी पुत्र सनमान सिंह

6- कमालगंज षष्ठम : अघोषित


विकास खण्ड- मोहम्मदाबाद


1- मोहम्मदाबाद प्रथम : अघोषित

2- मोहम्मदाबाद द्वितीय : किरन यादव पत्नी भोला यादव

3- मोहम्मदाबाद तृतीय : मोनिका यादव पुत्री नरेन्द्र सिंह यादव

4- मोहम्मदाबाद चतुर्थ : आलोक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार

5- मोहम्मदाबाद पंचम : अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह


 विकास खण्ड- नवाबगंज


1- नवाबगंज प्रथम : अघोषित


2- नवाबगंज द्वितीय : अघोषित


3- नवाबगंज तृतीय : डॉ.सुबोध यादव पुत्र रामेश्वर सिंह


विकास खण्ड कायमगंज


1- कायमगंज प्रथम : शाहिस्ता बेगम पत्नी शहिद खान

2- कायमगंज द्वितीय : अघोषित

3- कायमगंज तृतीय : कृष्णपाल सिंह पुत्र श्री लज्जाराम

4- कायमगंज चतुर्थ : अमित कुमार पुत्र रामप्रकाश यादव

5- कायमगंज पंचम : नीलेश कुमार पुत्र दफेदार सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मो 8865007133

पूर्व विधायक पुत्र सचिन यादव बोले फर्जी मुकदमा वालों को उनकी औकात बताएंगे

पूर्व विधायक पुत्र सचिन यादव बोले फर्जी मुकदमा वालों को उनकी औकात बताएंगे

मेरापुर फर्रुखाबाद । सचिन यादव ने मेरापुर थाने के सामने समर्थकों को सम्बोधित करते हुये सपा नेता का बिना नाम लिए कहा कि इस  क्षेत्र के लोगों  ने ऐसे लोगों की उनकी  हैसियत उनकी औकात बताई है।

एक बार आप लोगों को मौका मिल रहा है आप लोग बता दो कि हमारा क्षेत्र किस तरह की राजनीत को पसंद करता है कैसे लोगों को पसंद करता है। किसके हाथ में हमारा क्षेत्र नेतृत्व देना चाहता है।

इस क्षेत्र में गलत आदमी को ना कभी घुसने दिया है न घुसने देंगे

इसलिये यह लडा़ई हमारे मान सम्मान की है क्षेत्र के मान सम्मान की है बहुत बड़ी ताकत है इस क्षेत्र में हमने बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी हैं। 

सन 2014 में इस क्षेत्र से हमें जितना सहयोग और समर्थन मिला इतना कहीं से नहीं मिला। इसलिए हमें गर्व है इस क्षेत्र से कि आप लोग कभी गलत निर्णय नहीं लेंगे।

और इस क्षेत्र का अच्छा आदमी प्रतिनिधित्व करेगा कोई बाहर का आदमी यहां नहीं घुस पाएगा फर्जी मुकदमा वालों को उनकी औकात बताएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

यूपी पंचायत चुनाव पर बड़ा ऐलान, आरक्षण सूची पर सीएम योगी ने चलाये दांव, सभी हुए फेल...

यूपी पंचायत चुनाव पर बड़ा ऐलान, आरक्षण सूची पर सीएम योगी ने चलाये दांव, सभी हुए फेल...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी उथल पुथल मची हुई है। इसका एक प्रमुख कारण यह भी देखा जा रहा है कि, इस बार पंचायत चुनावों में सत्ताधारी भाजपा सहित लगभग सभी पार्टियां अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में वर्तमान समय में आरक्षण सूची को लेकर ही बड़ा बवाल मचा हुआ है। नतीजा यह है कि, पंचायत चुनाव की गाड़ी आरक्षण सूची से आगे ही नहीं बढ़ पा रही है।

पहले तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई सरकार ने आरक्षण सूची जारी की तो इसे एक याचिका द्वारा हाईकोर्ट में ही चुनौती दे दी गई। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा जारी आरक्षण सूची को गलत पाया और इसको रद्द कर दिया। साथ ही वर्ष 2015 को आधार को मानकर दोबारा आरक्षण सूची को जारी करने का आदेश दिया। 

योगी सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को मानते हुए दोबारा आरक्षण सूची जारी की तो यह एक बार फिर विवादित हो गई और इसे फिर कोर्ट में चुनौती मिल गई। लेकिन इस बार मामला हाईकोर्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा। इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच के आदेश को SC में चुनौती दी गई है। जिसके बाद एक बार फिर आरक्षण सूची पर ब्रेक लग गई और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है।

अब इस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई की जाती, इससे पहले योगी सरकार ने भी अपना दांव चल दिया है। योगी सरकार ने आरक्षण के लिए डाली गई याचिका के सामने कैविएट अर्जी दाखिल की है। सरकार का कहना है कि, कोर्ट याचिका पर सुनवाई करते समय सरकार का भी पक्ष जाने और सुने। इसके लिए यह अर्जी डाली गई है। हालांकि इस पर कोर्ट क्या कहता है ? ये तो कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही पता चलेगा। फिलहाल इस पर 26 मार्च को सुनवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़